Dahsama ka var 25 julay 2025 ko hai
*BREKING NEWS*बजट राजस्थानअशोक गहलोत की हुई किरकिरीपुराना बजट पढ़ा 7 मिनट तक76 लाख परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर।
*BREKING NEWS* बजट राजस्थान अशोक गहलोत की हुई किरकिरी पुराना बजट पढ़ा 7 मिनट तक 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर। राशन में अब मिलेंगे दाल,शक्कर अब 100 यूनिट तक घरेलू बिजली पर नही भरना होगा बिल। पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के गठन की घोषणा। नवीन युवा नीति की घोषणा। सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। सरकारी नोकरी में आवेदन के लिए अभियार्थियों को सिर्फ एक बार फीस जमा करवानी होंगी। काली बाई योजना अंतर्गत अब 30 हजार बेटियों को मिलेंगी इलेक्ट्रिक स्कूटी। स्काउट गाइड को अब रोड़वेज में निःशुल्क यात्रा होंगी उपलब्ध। चिरंजीवी योजना की सीमा अब 10 लाख से बढ़ाकर की गई 25 लाख रुपये। जिला मुख्यालय पर लागू 56 जांचे अब ब्लॉक के साथ ही गांवों में भी होंगी उपलब्ध। दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये। समस्त ब्लॉकों में होम्योपैथी चिकित्सालय खोले जाएंगे। राजस्थान सरकार के खर्चे पर 3 जिले में खुलेगी मेडिकल कॉलेज