सिटी रिपोर्र्ट उदयपुर

नए आदेश अब पांच से ज्यादा लोगो के एकत्रित होने पर ३१ तक पाबंदी
कल से फल - सब्जी व् अन्य जरूरी सामान घर-घर पंहुय सकते है ठेला कर्मी
 सिटी रिपोर्र्ट उदयपुर
प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के तहत उदयपुर में रविवार शाम ६ बजे ये ३१ मार्च तक ५ से ज्यादा लोगो के  एकत्रित होने पर रोक लगा दी है अब ५ से ज्यादा लोग एक साथ नहीं जुट सकेंगे
इससे पहले धरा १४४ में ही २० लोगो से ज्यादा जुटने पर रोक थी
लॉक  डाउन में सभी राशन की दुकान ,मेडिकल ,बैंक और आईटी जैसी ,डेयरी ,पेटोल पंप ,गैस एजेंसी ,मिडिया जैसी सभी आवश्यक सेवाय पूर्व की तरह संचलित होती रहेगी
सोमवार को ठेला व्यवसियो की बैठक ली जाएगी ताकी सब्जी -फल सहित अन्य जरुरी सामान घर -घर पहुंचाया जा सके क्योकि सब्जी -फल मंडी में कई बार भीड़ जुट जाती है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दशामाँ की व्रत कथा

Online murti Dashama

दशमा व्रत 2025: घर की दशा सुधारने का पावन पर्व

दशामाँ की स्तुति