#बिच्छू :- "वर्तमान समय का सच"
👇🙏💞💞🙏
बिच्छु "बच्चे" पैदा करने के बाद उन को अपनी कमर पर बैठा लेती है, और ये बच्चे फिर अपनी "माँ" का गोश्त खाते है, और तब तक खाते है जब तक इनकी "माँ" मर नही जाती....!
🌹🌷
जब ये खुद चलने के काबिल हो जाते है, तब तक इनकी "माँ" भी मर जाती है...!
यानी की ये अपने #बच्चो को पालते पालते अपनी जान दे देती है, और फिर बच्चे इसे छोड़ कर चले जाते है...!
❣️💕💕❣️💕💕❣️💕💕
बिल्कुल इसी तरह आज कल के कुछ #इंसान "बिच्छु" जैसे हो गए है...🏹
आज कल के "बच्चो" के लिए उनकी माँ अपनी सारी ज़िंदगी उनके साथ खर्च करती है..!
💫💫💫💫💫💫
लेकिन जब #बच्चे बड़े हो जाते हैं, तब तक उनकी "माँ" कमज़ोर हो चुकी होती है और फिर यही बच्चे अपनी माँ से कहते है की तुमने हमारे लिए किया ही क्या है, और उसे "बेबस व लाचार" छोड़ देते है..!!
♻️♻️♻️♻️🌈🌈
#ज़िंदगी में कुछ बनो या ना बनो लेकिन #बुढ़ापे में "माँ-बाप" का सहारा ज़रूर बनो..🙏🙏